मुजफ्फरपुर को 574 करोड़ की योजनाओं का तोहफा, …जानिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान 574.16 करोड़ रुपए की 7 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सड़क चौड़ीकरण, ओवरब्रिज और पुल निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हैं, जिनसे क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की घोषणा इसी वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण के दौरान जब वे मुजफ्फरपुर आए थे तब की थी। भगवानपुर चौक से इन सभी योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

इसके बाद, मुख्यमंत्री पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गए, जहां उन्होंने जीविका दीदियों और आंगनवाड़ी सेविका के साथ संवाद किया और फिर, उन्होंने कपरपुरा में बन रहे एक ओवरब्रिज (ROB) का निरीक्षण किया। कुल 1 घंटा 20 मिनट तक उनका मुजफ्फरपुर में प्रवास रहा।

शिलान्यास की गई योजनाएं:

  • शिवहर-मीनापुर-कांटी से रघईघाट पथ का चौड़ीकरण (लागत: 74.18 करोड़): अभी टू लेन सड़क है, चौड़ीकरण से आवागमन सुगम होगा।
  • चांदनी चौक–रामदयालु नगर सिक्स लेन सड़क (लागत: 44.67 करोड़): वर्तमान में टू लेन है, अक्सर जाम लगता है। सिक्स लेन बनने से जाम से राहत मिलेगी।
  • चांदनी चौक–बखरी फोर लेन रोड (लागत: 89.77 करोड़): टू लेन और जर्जर सड़क की जगह चौड़ी, बेहतर सड़क बनेगी।
  • चंदवारा पुल–सिपाहपुर–चकमोहब्बत–जेल चौक संपर्क पथ (लागत: 120.93 करोड़): शहरवासियों को जाम से राहत।
  • गोबरसही (माड़ीपुर पावर हाउस के पास) में आरओबी (लागत: 167.68 करोड़): गुमटी बंद होने पर आवागमन में परेशानी दूर होगी।
  • कांटी–मीनापुर–शिवहर फोर लेन (लागत: 89.77 करोड़): चौड़ीकरण के बाद यात्रा सुविधाजनक होगी।
  • गायघाट मधुरपट्टी में उच्च स्तरीय ब्रिज (लागत: 24.28 करोड़): बागमती नदी पर पुल बन जाने से ग्रामीणों को नाव की आवश्यकता नहीं रहेगी।
पढ़ें:  छठ-दिवाली पर चलेगी 12 हजार स्पेशल ट्रेन, …जानिए